इंटरनेशनल स्पेस सेंटर से जुड़ा स्पेसएक्स का ‘ड्रैगन’L-
अमेरिका की निजी कम्पनी 'स्पेसएक्स' का मानवरहित अंतरिक्ष यान शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से जुड़ गया... इसके साथ ही स्टेशन पर पहुंचने वाला यह पहला वाणिज्यिक अंतरिक्ष यान ब
न गया है...
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के हवाले से बताया कि 'स्पेसएक्स' का ड्रैगन कैप्सुल अंतर्राष्ट्रीय समयानुसार 4.02 बजे दोपहर में स्टेशन से जुड़ गया...
कम्पनी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट 'ट्विटर' पर लिखा कि ड्रैगन अंतरिक्ष स्टेशन से जुड़ गया है... इसके साथ ही इतिहास बन गया है... 'स्पेसएक्स' ने मंगलवार को अंतरिक्ष स्टेशन के लिए चालक रहित यान रवाना किया था... यह अंतरिक्ष स्टेशन के लिए किसी भी निजी एवं वाणिज्यिक यान की पहली उड़ान थी...!!!
अमेरिका की निजी कम्पनी 'स्पेसएक्स' का मानवरहित अंतरिक्ष यान शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से जुड़ गया... इसके साथ ही स्टेशन पर पहुंचने वाला यह पहला वाणिज्यिक अंतरिक्ष यान ब
न गया है...
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के हवाले से बताया कि 'स्पेसएक्स' का ड्रैगन कैप्सुल अंतर्राष्ट्रीय समयानुसार 4.02 बजे दोपहर में स्टेशन से जुड़ गया...
कम्पनी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट 'ट्विटर' पर लिखा कि ड्रैगन अंतरिक्ष स्टेशन से जुड़ गया है... इसके साथ ही इतिहास बन गया है... 'स्पेसएक्स' ने मंगलवार को अंतरिक्ष स्टेशन के लिए चालक रहित यान रवाना किया था... यह अंतरिक्ष स्टेशन के लिए किसी भी निजी एवं वाणिज्यिक यान की पहली उड़ान थी...!!!
Courtesy:- IBN khabar..
http://khabar.ibnlive.in.com/news/73368/2
http://khabar.ibnlive.in.com/news/73368/2
No comments:
Post a Comment