Search

Receive all updates via Facebook. Just Click the Like Button Below...

Get this Here

Followers

Thursday, October 4, 2012

नमी से नहीं, धूप से होती है बॉल स्विंग...!!!

नमी से नहीं, धूप से होती है बॉल स्विंग...!!!
अभी तक यही समझा जाता रहा है कि हवा में मौजूद नमी क्रिकेट की गेंद को स्विंग देने में मददगार होती है. लेकिन एक नए शोध का दावा है कि ये सोच सही नहीं है.
जाहिर है कि इस शोध से वसीम अकरम और जहीर खान जैसे सैकड़ों दिग्गजों को थोड़ी हैरानी जरूर होगी.
स्विंग बॉलिंग सिर्फ बल्लेबाजों को ही नहीं बल्कि शोधकर्ताओं को भी चौंकाती रही हैं.
शेफील्ड हाल्म यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी आफ ऑकलैंड के शोधकर्ताओं ने इस गुत्थी की तह तक जाने के लिए 1950 से लेकर 1985 में नासा के वैज्ञानिक रविंदर मेहता की सेमिनल रिव्यू आफ स्पोर्ट्स बॉल डायनामिक जैसे कई शोधों का गहन अध्ययन किया.
इन सभी में हवा में मौजूद नमी को गेंद के स्विंग होने का अहम कारण बताया गया था.
शोध की रिपोर्ट लिखनेवाले एक वैज्ञानिक डॉक्टर डेविड जेम्स ने बताया,"जब ज़मीन गर्म होती है तो हवा क्रिकेट पिच से ऊपर की तरफ़ उठती है, इससे धूप वाले दिन हवा में हलचल होती है. लेकिन बादल वाले दिन हवा थमी होती है क्योंकि जमीन से हवा ऊपर नहीं आती."
डॉक्टर जेम्स ने कहा कि उनके निष्कर्ष को अब नियंत्रित परिस्थितियों में दोबारा जाँचना चाहिए मगर वे इस बारे में पक्की राय बना चुके हैं कि स्विंग के लिए नमी जिम्मेदार नहीं है.
उन्होंने कहा,"हमने नमी से जुड़ी हर संभावना का परीक्षण किया और इस नतीजे पर पहुँचे कि नमी का सिद्धांत गलत है."

No comments:

Post a Comment