Search

Receive all updates via Facebook. Just Click the Like Button Below...

Get this Here

Followers

Thursday, October 4, 2012

पाठको से विनम्र निवेदन....एक लेख...!!!

पाठको से विनम्र निवेदन:
इस लेख को पढ़े और उतना ही शेयर करे ताकि सभी के कान खुले इस तरफ:
हमेशा से joint venture क्यूँ ? क्या हमारे पास technology की कमी हैं की हमें एक जापान और ताइवान जैसे दो कौड़ी के देश से technology उधार मांगनी पड़ती ? क्
या हमारे देश में प्रतिभा की कमी हैं? या research एंड development में govenment के पास पर्याप्त राशी की कमी हैं | आखिर प्रतिभा पलायल क्यूँ हो रही? हमारे देश के नवयुवक अमेरिका में जाके उनके लिए ड्रोन मिस्सिले जैसे अत्याधुनिक हथियार बना रहे और वही technology बेच कर वो हमारा कोषागार खली कर रहा? जब पकड़ना कान ही हैं तो दुसरे से क्यूँ पकड़वाया जाए ? हम लोग आत्मनिर्भर नहीं हो सकते | एषा भी नहीं की हमारे पास कोषागार में कमी हैं | हमने नीचे कुछ घोटालों के बारे में जिक्र किया हैं| उन्हें देख के तो ऐसा वास्तव में प्रतीत नहीं होता | आखिर हमारे देश के इंजिनियर खाली क्यू हैं ? जब आप technology बहार से उठा लोगे थो फिर एक इंजिनियर के हैसियत में मैं कहता हूँ अब बचा हैं क्या | फिर तो बचा काम एक मजदूर भी कर सकता वो भी सिर्फ एक मजदुर | क्यूँ की बाकी का काम उनकी मशीने करेंगी |

No comments:

Post a Comment