Search

Receive all updates via Facebook. Just Click the Like Button Below...

Get this Here

Followers

Wednesday, October 3, 2012

अब Bulb भी होगा Bluetooth

-------------------------------------------------------------------------
अब Bulb भी होगा Bluetooth
_____________________________________________________
सोचिए अगर आप घर पर अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ बैठे हों और कमरे के माहौल को और ज्‍यादा रो
मांटिक बनाने के लिए आपको कमरे की तेज़ रौशनी कम करनी हो तो इसके लिए आपको उठना ही पड़ेगा. इस कन्‍डीशन में यदि आपके कमरे में ऐसा बल्‍ब लगा हो जिसकी लाइट आप अपने मोबाइल फोन से ही बैठे बैठे कम कर सकें तो कितना अच्‍छा हो.
--------------------------------------------------------------------------
अब आप कहेगे कि ऐसा बल्‍ब कहॉं मिलेगा. जनाब ऐसा बल्‍ब जल्‍द ही आपको बाज़ार में मिलेगा. Bluetooth Bulb एक साधारण बल्‍ब जैसा ही होगा जिसे आप अपने कमरे में लगा सकेंगे लेकिन इसकी खास बात यही है कि इसकी रोशनी को आप अपने स्‍मार्टफोन से ब्‍लूटूथ द्वारा कन्‍ट्रोल कर सकेंगे. ये आरजीबी कलर बल्‍ब मॉडल में भी एवेलबल होगा जिससे आप कमरे की लाइट को अपने मनचाहे तमाम रंगों में बदल सकेंगे.
--------------------------------------------------------------------------
इस बल्‍ब को यूज़ करने के लिए बल्‍ब के अलावा आपके पास ब्‍लटूथ 4.0 युक्‍त स्‍मार्टफोन या टैबलेट होना चाहिए जिसमें आप ब्‍लूटूथ बल्‍ब app को डालकर आराम से बल्‍ब का यूज़ कर सकते हैं. अपने स्‍मार्टफोन या टैबलेट से अप्राक्‍स 164 फीट की रेंज में आप कहीं से भी ब्‍लूटूथ बल्‍ब की लाइट और इसके कलर को कन्‍ट्रोल कर सकते हैं. यह बल्‍ब बर्लिन में 5 सितम्‍बर तक चलने वाले ट्रेड फेयर में पहली बार पेश किया जा रहा है. कुछ महीने में ही ये बल्‍ब ऑनलाइन स्‍टोर्स में एवेलबल होगा.
--------------------------------------------------------------------------
Kиowlєdgє ƒαсtoяy

No comments:

Post a Comment